Daily GK in Hindi – 28th January 2016

हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल को मंजूरी, काम शुरू होने से पहले ही मिलेगा 40 फीसद भुगतान

  • सरकार ने पीपीपी आधारित सड़क परियोजनाओं के जल्दी क्रियान्वयन के लिए नए हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल को मंजूरी दे दी है।
  • हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत सरकार डेवलपर को परियोजना में होने वाले खर्च का 40 फीसद भुगतान कार्य प्रारंभ होने से पहले ही कर देती है। जबकि शेष 60 फीसद राशि डेवलपर को खुद लगानी होती है।

भारत और आर्मेनिया ने भारत-आर्मेनिया दोहरा कराधान बचाव समझौता के संशोधन से जुड़े प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए

  • भारत और मध्य एशियाई देश आर्मेनिया ने कर चोरी रोकने के लिए दोनों देशों के बीच मौजूदा दोहरा कराधान बचाव समझौता संशोधन से जुड़े प्रोटोकोल पर  हस्ताक्षर किए गए.
  • इस प्रोटोकोल के जरिये भारत और आर्मेनिया के बीच मौजूदा दोहरा कराधान बचाव समझौता में संशोधन किया गया है.
  • इस प्रोटोकोल के जरिये टैक्स संबंधी उद्देश्यों के लिए जानकारी के आदान-प्रदान से संबंधित अनुच्छेद में संशोधन हुआ है ताकि इसे ओईसीडी मॉडल के अद्यतन प्रावधानों के बराबर लाया जा सके.

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्तीय और विकास निगम की अधिकृत शेयर पूंजी में बढ़ोतरी

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और विकास निगम (नेशनल शिड्यूल्ड कास्ट्स फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन –एनएसएफडीसी) की अधिकृत शेयर पूंजी 1000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1200 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी गई।
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और विकास निगम यानी एनएसएफडीसी एक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (सीपीएसई) है जो केंद्रीय सामाजिक विकास और अधिकारिता मंत्रालय के तहत काम करता है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अधिकृत शेयर पूंजी में बढ़ोतरी की मंजूरी के बाद आर्थिक गतिविधियों के लिए निर्धारित कोष में इजाफा होगा। इससे कवरेज बढ़ेगा और अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे रहने लोगों तक पहुंच ज्यादा होगी।
  • वर्ष 2015-16 के दौरान एनएसएफडीसी ने 63000 लाभार्थियों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।

वॉर्नर बने टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर, जीता एलेन बॉर्डर मैडल

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर ने पहली बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सम्मान एलेन बॉर्डर मैडल जीत लिया है। इसके अलावा वॉर्नर को \’टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर\’ का भी खिताब मिला है।
  • इसके अलावा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को \’वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर\’ का खिताब मिला है

भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमेन राइट अवार्ड के लिए चयनित

  • भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमेन राइट अवार्ड (8वें एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड) के लिए  चुना गया.
  • उन्हें यह पुरस्कार 25 अप्रैल 2016 को बर्लिन स्थित मैक्सिम गोर्की थियेटर में प्रदान किया जाएगा.
  • हेनरी भारत में मानवधिकार समूह ‘पीपल्स वाच’ के संस्थापक हैं. यह समूह मानवधिकार उल्लंघन पर शोध करके दस्तावेज जुटाने का कार्य करता है.
  • इस पुरस्कार के रूप में दस हजार यूरो(7.39 लाख रूपए) की नकद राशी प्रदान की जाती है.
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जो अपना उद्देश्य “मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता, को बचाने एवं भेदभाव मिटाने के लिए शोध एवं प्रतिरोध  करने एवं हर तरह के मानवाधिकारों के की रक्षा के प्रति समर्पित है.

भारतीय मूल के तीन व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मेडल ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया’ से सम्मानित

  • भारतीय मूल के चेन्नुपति जगदीश, जे चंद्रा और सजीव कोशी को 26 जनवरी  2016 को ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के उपलक्ष में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित  किया गया.
  • इन्हें क्रमशः भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया.
  • चेन्नुपति जगदीश को विशेष रूप से नैनो के क्षेत्र में भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपनी सेवा के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती आज

  • देश आज महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती मना रहा है।
  • पंजाब सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। लाला लाजपत राय ने बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ भारत के स्‍वाधीनता संग्राम में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।
Gromo Referal

सीईआरटी-इन और मलेशिया, सिंगापुर, जापान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) के साथ इसकी समकक्ष मलेशिया, सिंगापुर और जापान की एजेंसियों के बीच एक समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर की जानकारी दी गयी।
  • भारत की सीईआरटी-इन और मलेशिया की साइबर सुरक्षा के बीच, प्रधानमंत्री की मलेशिया की यात्रा के दौरान मलेशिया के क्वालालाम्पुर में 23 नवम्बर, 2015 को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
  • भारत की सीईआरटी-इन और सिंगापुर कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (एसआईएनजी-सीईआरटी), सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (सीएसए) के बीच प्रधानमंत्री की सिंगापुर की यात्रा के दौरान मलेशिया के क्वालालाम्पुर में 24 नवम्बर, 2015 को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
  • भारत की सीईआरटी-इन और जापान कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल समन्वय केन्द्र (जेपीसीईआरटी/सीसी) के बीच 7 दिसम्बर, 2015 को राजनयिक आदान-प्रदान के माध्यम से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षर हुए और दोनों एजेंसियों के बीच हस्ताक्षरित समझौते ज्ञापन पत्र के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को 22 दिसम्बर, 2015 तक पूरा कर लिया गया।

भारत 2015 में थाइलैंड को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बना

  • भारत, थाइलैंड को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है।
  • वर्ष 2015 में भारत ने एक करोड़ दो लाख टन से अधिक चावल का निर्यात किया।
  • चीन चावल आयात के क्षेत्र में लगातार नंबर एक बना हुआ है।