Daily GK in Hindi – 15th February 2016

तजाकिस्तान में नियुक्त भारतीय राजदूत बिराजा प्रसाद का निधन

  • तजाकिस्तान में भारत के राजदूत बिराजा प्रसाद का हृदयघात के कारण निधन हो गया.
  • वे वर्ष 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी थे.
  • उन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न पदों पर कार्य किया जिसमें वे रूस स्थित मॉस्को में वर्ष 2000 से 2002 तक भारतीय दूतावास में तीसरे एवं फिर दूसरे सचिव (राजनैतिक) पद पर कार्यरत रहे.

केरल की शान बनीं विद्या बालन, मिला ये अवॉर्ड!

  • राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को प्राइड ऑफ केरल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। विद्या केरल से ही हैं।
  • यह सम्मान प्राप्त करने वाली ‘कहानी’ की अभिनेत्री ‘परिणीता’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुकी है।
  • उन्हें गैर-सांप्रदायिक, गैर राजनीतिक संगठन विश्व समुदाय मलयाली परिषद और कैराली टीवी द्वारा सम्मानित किया गया।

वेस्टइंडीज़ ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता

  • बांग्लादेश स्थित मीरपुर में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने तीन बार के विजेता भारत को पांच विकेट से हराकर विश्व कप जीता.
  • वेस्टइंडीज़ द्वारा पहली बार आइसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता गया.
  • फाइनल मुकाबले में खेले गये मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में कुल 145 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 49.3 ओवर में 146 रन बनाकर जीत दर्ज की.
  • वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी कीसी कार्टी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
Gromo Referal

डायल ने माल ढुलाई के लिए दिल्ली हवाईअड्डे पर मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की

  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने माल ढुलाई परिचालन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है।
  • इससे कागजी कार्य कम करने में मदद मिलेगी और माल ढुलाई की स्थिति के बारे में वास्तविक समय के आधार पर नजर रखी जा सकेगी।
  • राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली डायल ने कहा कि मोबाइल एप्लीकेशन से सीमा शुल्क विभाग से माल की इलेक्ट्रॉनिक मंजूरी में मदद मिलेगी।

एयर वाइस मार्शल आरडी माथुर की एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति

  • भारतीय वायु सेना की एयर वारफेयर रणनीति सेल के प्रभारी सहायक चीफ ऑफ एयर स्टा फ एयर वाइस मार्शल राजीव दयाल माथुर को 15 फरवरी 2016 से एयर मार्शल के पद पर पदोन्न ति कर दी गई है।
  • श्री माथुर के पास अंतरिक्ष, साइबर, एयर ट्रैफिक सेवाओं, मीडिया और जनसंपर्क निदेशालयों का भी कार्यभार था।
  • जून 1982 में इन्हेंइ भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन दिया गया था। इन्हेंन विभिन्नह परिचालन और प्रशिक्षण भूमिकाओं में 5000 से अधिक घंटे का उड़ान अनुभव प्राप्त है।
  • इससे पहले उन्हों्ने पश्चिमी एयर कमान मुख्या्लय में एयर डिफेंस कमांडर के रूप में सेवा की है और एक सीमावर्ती एयर फोर्स स्टेशन और एक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान भी संभाली है।